CG News : अमेरिका का भारत पर टैरिफ बढ़ाने पर सीएम साय की प्रतिक्रिया- ट्रम्प से हमें ऐसी उम्मीद नहीं…

CG News : रायपुर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 50% टैरिफ बढ़ाने के फैसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही अपनी बात रख चुके हैं। सीएम साय ने आश्चर्य जताते हुए कहा, “ट्रम्प से हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी। फिर भी, हमारे प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल इस मामले पर पूरी नजर रखे हुए हैं।”
CG News : इसके साथ ही, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस साल के अंत में संभावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का दौरा विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों के दौरान आम बात है। उनके दौरे का प्रभाव और परिणाम पूरी दुनिया देख चुकी है।”
CG News : वहीं, जांजगीर-चांपा के अपने आगामी दौरे के बारे में जानकारी देते हुए सीएम साय ने बताया कि अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक जांजगीर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खुशवंत सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, अन्य मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि यह बैठक अनुसूचित जाति के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित होगी।