Breaking News
:

CG News : छत्तीसगढ़ में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों को पीटा, 100 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज...

CG News

घटना के बाद पुलिस ने 7 नामजद सहित 100 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

CG News : मनेंद्रगढ़। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मनेंद्रगढ़ के खड़गवां थाना क्षेत्र में बड़ी हिंसक घटना सामने आई है। मतगणना के दौरान ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ का दरवाजा तोड़कर मतपेटियां लूटने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोकने पर ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पथराव किया। घटना के बाद पुलिस ने 7 नामजद सहित 100 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।


CG News : बता दें कि 16 फरवरी को मतदान के बाद मतगणना का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिसके बाद पोलिंग बूथ के बाहर खड़े ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने जानबूझकर बिजली बंद करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षाकर्मियों को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच, ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने और मतपेटियां लूटने का प्रयास किया।


CG News : मतदान दल के एक अधिकारी ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी। जैसे ही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची, ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लिया। घटना के बाद वनरक्षक योगेश्वर सिंह ने ग्राम कटकोना के 100 ग्रामीणों के खिलाफ खड़गवां थाना में शिकायत दर्ज कराई।


CG News : इनमें रामसिंह, राम अधार, दिनेश वियार, आरत, शिवकुमार, भजन और जगत सहित 7 नामजद आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों की पिटाई और पेट्रोलिंग पार्टी पर पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है, जबकि प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us