CG Naxal encounter: राजनांदगांव के बोरतलाव जंगल में 3 दिन चले सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद, 3 नक्सली घायल होने की आशंका
- Pradeep Sharma
- 25 Nov, 2025
CG Naxal encounter: राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के बोरतलाव थाना क्षेत्र के कौहापानी के घने जंगलों में 19 नवंबर को हुई नक्सली मुठभेड़ में बालाघाट (मध्यप्रदेश) के निरीक्षक आशीष शर्मा की शहादत के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन
CG Naxal encounter: राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के बोरतलाव थाना क्षेत्र के कौहापानी के घने जंगलों में 19 नवंबर को हुई नक्सली मुठभेड़ में बालाघाट (मध्यप्रदेश) के निरीक्षक आशीष शर्मा की शहादत के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। तीन-चार दिनों तक चले इस अभियान में नक्सलियों का अस्थाई कैंप ध्वस्त कर दिया गया और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई।
CG Naxal encounter: 22 नवंबर को सर्चिंग टीम नक्सलियों के अस्थाई ठिकाने तक पहुंची। पुलिस को देखते ही नक्सली अपना सारा सामान छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके पर नक्सलियों के ठिकानों से नक्सली वर्दी और पिट्ठू बैग, सोलर पैनल व चार्जिंग सेट,वॉकी-टॉकी सेट,विस्फोटक सामग्री, खाना बनाने के बर्तन, टेंट, तिरपाल,भारी मात्रा में राशन, लिखित दस्तावेज और डायरियां बरामद हुए हैं।
CG Naxal encounter: मुठभेड़ स्थल से कुछ दूरी पर खून के बड़े-बड़े धब्बे मिले हैं, जिससे अनुमान है कि कम से कम तीन नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से एक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी बरामद सामग्री को विधिवत जब्त कर लिया है।
CG Naxal encounter: दरअसल, 19 नवंबर को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बालाघाट, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और राजनांदगांव की संयुक्त पुलिस टीम ने अभियान शुरू किया था। इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जिसमें निरीक्षक आशीष शर्मा शहीद हो गए। इसके बाद अतिरिक्त 300 जवानों को शामिल कर छत्तीसगढ़ STF, DRG राजनांदगांव और DRG मोहला-मानपुर की टीमों ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सघन सर्चिंग की।

