CG Crime : पूजा-पाठ के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...

CG Crime : रजनीश सिंह, मुंगेली। थाना जरहागांव पुलिस ने काला साया का भय दिखाकर पूजा के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 70,000 रुपये नकद, सोने की एक फुल्ली और चांदी की एक जोड़ी पायल ठग कर फरार हो गए थे।
CG Crime : बता दें कि प्रार्थी वीर कुमार साहू, निवासी रौनाकापा, ने 29 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई कि 28 सितंबर 2024 को दोपहर करीब 2 बजे दो अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में उनके घर आए और उनकी पत्नी पुष्पा साहू को काला साया का भय दिखाकर पूजा करने की बात कही। इसके नाम पर दोनों आरोपियों ने सोने की फुल्ली, चांदी की पायल और 70,000 रुपये नकद लेकर ठगी की।
CG Crime : प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना जरहागांव में मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान मंजय लालदेव 37 वर्ष और बिदुर कुमार लालदेव 35 वर्ष जिला दरभंगा बिहार के रूप में की और उन्हें मुंगेली लालपुर रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
CG Crime : पुलिस ने आरोपियों के पास से 70,000 रुपये नकद, एक जोड़ी चांदी की पायल (वजनी 20 तोला), सोने की एक फुल्ली व 9 मोबाइल फोन जब्त किया है। बताया जाता है कि मंजय लालदेव ने 7 महीने पहले बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र में भी पूजा के नाम पर ठगी की थी, जहां से उन्होंने एक महिला से चांदी की पायल ठगी थी। उक्त पायल को भी इस प्रकरण में जप्त कर लिया गया है।