CG Crime : शौक पूरा करने के लिए नाबालिक संग मिलकर की लाखों की चोरी, दो गिरफ्तार...

CG Crime : बालोद। अपने शौक को पूरा करने के लिए एक नाबालिक के साथ मिलकर लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने होली की रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन सुनसान मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के शिक्षक नगर में होली की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर चोरी की थी। घटना के समय घरवाले त्योहार मनाने के लिए ताला लगाकर गांव गए हुए थे।
CG Crime : चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों की पहचान कर हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली और बताया कि उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए यह कदम उठाया।
CG Crime : पकड़े गए आरोपियों में से एक नीरज के पास से चोरी किए गए लाखों रुपये के जेवरात बरामद हुए, जबकि नाबालिक के पास से नकदी सहित कुल 8 लाख 84 हजार रुपये का सामान पुलिस ने जब्त किया। इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल किए गए रॉड और कुदाल भी बरामद कर लिए गए। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।