CG Crime : मासूम का अपहरण के बाद हत्या! सौतेले पिता से पूछताछ में आया नया मोड़, पुलिस कर सकती है जल्द खुलासा...

CG Crime : बिलासपुर। जिले में 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस की जांच में नया मोड़ आ गया है। बच्चे के सौतेले पिता से पूछताछ के बाद यह मामला और जटिल हो गया है। पुलिस ने संदेही पिता को हिरासत में लेकर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, और अब मासूम के शव की तलाश में पुलिस की टीम जंगलों में भी खोजबीन कर रही है।
CG Crime : बता दें कि घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र के खोंगसरा स्थित आमागोहन गांव की है, जहां 22 दिसंबर को 6 वर्षीय बच्चा अचानक लापता हो गया था। बच्चा अपनी मां के साथ रहता था और उस दिन अचानक गायब हो गया। उसकी मां ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने बेलगहना चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए संदिग्ध सौतेले पिता गौरव साहू को हिरासत में लिया। गौरव की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, और बार-बार वह अपना बयान बदलता रहा। पहले उसने पुलिस को बताया कि बच्चे को जांजगीर और कोरबा में रखा था, लेकिन वहां से भी बच्चे का कोई पता नहीं चला।
CG Crime : फिर उसने यह बताया कि उसने मासूम की हत्या कर लाश को भनवारटंक के जंगल में फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस की टीम अब भनवारटंक के जंगल में बच्चे की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गौरव साहू का बयान लगातार बदलने और पुलिस से छिपाने के कारण अब पुलिस को आशंका है कि कहीं इस घटना में कोई और पहलू तो नहीं है। मासूम की मां और सौतेले पिता के बीच पारिवारिक विवाद की जानकारी भी सामने आई है।
CG Crime : बताया जा रहा है कि गौरव ने महिला को अपने साथ लाने के लिए दबाव डाला था, लेकिन महिला बच्चे के कारण उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी, जिस वजह से वह परेशान था और मासूम के साथ कुछ गलत कर सकता था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मासूम का सुराग मिल सकेगा।