CG Crime : कलयुगी बेटे ने पिता और बुआ को सब्बल से मारकर उतारा मौत के घाट, थाने में किया सरेंडर

- Rohit banchhor
- 18 Aug, 2025
पुलिस ने रामकुमार को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Crime : कवर्धा। जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौरी पंचायत में रविवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। जमीन बंटवारे को लेकर चले आ रहे विवाद में एक कलयुगी बेटे, रामकुमार काठले ने अपने ही पिता नारायण काठले और बुआ धरमिन बाई पर लोहे की सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, रामकुमार काठले का अपने पिता नारायण काठले के साथ कई महीनों से जमीन बंटवारे को लेकर तनाव चल रहा था। रविवार रात यह विवाद उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब गुस्से में आकर रामकुमार ने लोहे की सब्बल से अपने पिता और बुआ पर हमला कर दिया। दोनों पर इतने जोरदार वार किए गए कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हैरानी की बात यह है कि हत्या को अंजाम देने के बाद रामकुमार ने भागने की बजाय सीधे पिपरिया थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और हत्या की बात कबूल की। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां शवों का पंचनामा किया गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने रामकुमार को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।