CG Crime : मेले में चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह की 4 महिलाएं रंगे हाथ पकड़ाई, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम...
- Rohit banchhor
- 11 Jul, 2024
CG Crime : गौरीशंकर गुप्ता, घरघोड़ा। रायगढ़ जिला के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में इन दिनों रथ मेले का आयोजन किया जा रहा है।
CG Crime : गौरीशंकर गुप्ता, घरघोड़ा। रायगढ़ जिला के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में इन दिनों रथ मेले का आयोजन किया जा रहा है। रथ मेले की भीड़ में पॉकेटमारी, चैन स्नेचिंग को अंजाम देने वाले गिरोह की 4 महिलाओं को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा और घरघोड़ा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने महिला आरोपियों से 2 सोने की चैन बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में इनके गिरोह में दो पुरुष सदस्यों के भी शामिल होने की जानकारी मिली है जिनकी गिरफ्तारी के लिये घरघोड़ा पुलिस द्वारा छापेमारी कर रही है।
CG Crime : बता दें कि ग्राम कोगनारा निवासी 25 वर्षीय वीना राठिया ने थाना में शिकायत किया कि इसके तथा गांव की कलेन्द्री राठिया के गले से पहने एक-एक नग सोने की माला को आरोपिया आरती गिरी, राधा बाई, हेमाबाई गिरी, तिरथनी बाई द्वारा चोरी किया गया है। वहीं ग्राम सारढाप में रहने वालीदीपिका राठिया 25 वर्ष द्वारा ग्राम बनई रथ मेला में इसके तथा लक्ष्मी राठिया, ओमवती राठिया के गले में पहने एक-एक नग सोने का माला को अज्ञात 4 महिलाएं द्वारा लूट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।