CG Chamber Election 2025 : ललित जैसिंघ ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की दौड़ में भरा कदम, कल दाखिल करेंगे पर्चा...

- Rohit banchhor
- 18 Mar, 2025
वे बुधवार को अपने समर्थकों के साथ चेंबर भवन में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
CG Chamber Election 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के 2025 चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। इसी कड़ी में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फॉर्म खरीदकर अपनी दावेदारी मजबूत की। वे बुधवार को अपने समर्थकों के साथ चेंबर भवन में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
CG Chamber Election 2025 : ललित जैसिंघ ने नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद कहा, पिछले 25 सालों से मैं चेंबर से जुड़ा हुआ हूं और इस दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मैं हमेशा व्यापारी वर्ग के हितों के लिए समर्पित रहा हूं और आगे भी 24 घंटे उनकी सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा। उनकी यह घोषणा व्यापारी समुदाय के बीच उत्साह पैदा कर रही है।
CG Chamber Election 2025 : नामांकन प्रक्रिया और नियम-
चेंबर चुनाव 2025 के नियमों के अनुसार, कोई भी सदस्य प्रत्याशी का प्रस्तावक या समर्थक बन सकता है, बशर्ते उसका नाम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज हो। खास बात यह है कि किसी भी जिले का सदस्य किसी भी प्रत्याशी के लिए प्रस्तावक या समर्थक की भूमिका निभा सकता है। नामांकन पत्र 17, 18 और 19 मार्च को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक उपलब्ध होंगे, जबकि फॉर्म जमा करने का समय दोपहर 3.00 से शाम 6.00 बजे तक निर्धारित है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 मार्च है, जब सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे।
CG Chamber Election 2025 : शुल्क और चुनाव प्रक्रिया-
चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क 31,000 रुपये, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष और मंत्री पद के लिए 15,000 रुपये तय किया गया है। यह पूरी प्रक्रिया चेंबर भवन में संपन्न होगी, जिससे पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित की जा सके।