CG Accident : मॉर्निंग वॉक पर निकले दो दोस्तों को अमूल दुग्ध वाहन ने रौंदा, एक की मौत...

CG Accident : बालोद। जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के पेरपार गांव में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले दो दोस्त अमूल की गाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Accident : बता दें कि आज सुबह की ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर दोनों दोस्त सुबह की सैर पर निकले थे। इसी दौरान अमूल दूध की गाड़ी उनके पास से गुजर रही थी और कोहरे के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। गाड़ी ने दोनों को चपेट में ले लिया। हादसे में 55 वर्षीय उदय राम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल राजकुमार को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CG Accident : जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल व्यक्ति का उपचार जारी रखा। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में वाहन चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।