CG Accident : तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक में हुई टक्कर, 2 युवकों की गई जान, 5 घायल...

CG Accident : बालोद। जिले के नेशनल हाईवे 30 पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मरकाटोला सीआरपीएफ कैंप के पास हुआ, जहां बोलेरो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बोलेरो में सवार 5 लोग घायल हुए हैं। यह घटना पुरूर थाना क्षेत्र के तहत आई है।
CG Accident : बता दें कि राजा राव पठार मेला देखकर दो युवक घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मेला देखने के बाद बाइक सवार दोनों युवक देवराज कोड़ोपी 23 वर्ष, निवासी ग्राम धनोरा, दुधावा और टिकेश्वर मंडावी 24 वर्ष, निवासी टिकेश्वर मंडावी ने अपनी बाइक से घर की ओर रुख किया था। तभी बाइक और बोलेरो की टक्कर हो गई। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Accident : हादसे के बाद बोलेरो में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत चारामा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद पुरूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।