तस्लीमा नसरीन के उपन्यास 'लज्जा' के नाटक के शो रद्द करने की बात बेबुनियाद, निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका के दावों को पुलिस ने किया खारिज

- Pradeep Sharma
- 24 Dec, 2024
Taslima Nasreen: पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन के दावों को खारिज कर
कोलकाता। Taslima Nasreen: पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन के दावों को खारिज कर दिया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उनके विवादास्पद उपन्यास 'लज्जा' (शर्म) पर आधारित नाटक के शो रद्द कर दिए हैं। पुलिस ने कहा कि नाटक को थिएटर उत्सवों के कार्यक्रम से हटाने का निर्णय पूरी तरह से आयोजकों का था।
Taslima Nasreen: हुगली (ग्रामीण) और बारासात पुलिस जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि जिला प्रशासन या पुलिस विभाग में से किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि शो रद्द कर दिए गए हैं।
Taslima Nasreen: हम हुगली के ग्रामीण इलाकों में किसी भी नाटक के आयोजन के बारे में न तो किसी जगह गए थे और न ही किसी से बात की थी। यह क्लब अधिकारियों का निर्णय है और पुलिस प्रशासन का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
Taslima Nasreen: बता दें कि नसरीन ने सोमवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने उत्तर 24 परगना में गोबरदंगा नाट्योत्सव और हुगली में पांडुआ नाट्योत्सव में हस्तक्षेप किया और आयोजकों पर दबाव बनाया कि वे कार्यक्रम से नाटक को हटा दें, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।