Triple Murder in Dhamtari: धमतरी में ट्रिपल मर्डर, 8 आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दी घटना को अंजाम

Triple Murder in Dhamtari: धमतरी: जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में भोयना के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट में देर रात रायपुर के तीन युवाओं की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ जारी है।
Triple Murder in Dhamtari: जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत आरोपियों ने ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर आक्रोशित होकर कुर्सियों को तोड़ना शुरू किया। इसी दौरान रायपुर से आए कुछ दोस्त वहां खाना खाने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, एक आरोपी ने युवाओं से बीड़ी मांगी, जिससे विवाद शुरू हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर तीनों युवाओं की हत्या कर दी और फरार हो गए।
Triple Murder in Dhamtari: घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई की। कुछ आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया, जबकि बाकी को रातभर की छानबीन के बाद सुबह गिरफ्तार किया गया। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि सभी संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. विवेचना प्रारंभिक स्तर पर है. आज शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। सभी आरोपी मथुराडीह, भोयना और कोर्रा गांवों के रहने वाले दिहाड़ी मजदूर हैं।
Triple Murder in Dhamtari: बताया जाता है कि ढाबे पर रेत माफिया का आना-जाना रहता है, और घटना से पहले वहां झगड़ा चल रहा था। रायपुर के युवक इस विवाद में उलझ गए, जिसके बाद हमला हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।