Bihar News : बिहार चुनाव के बीच पटना हुआ मोदीमय: पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, महिलाओं ने दीपक जलाकर उतारी आरती
Bihar News : पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार की शाम पटना पूरी तरह “मोदीमय” नजर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में करीब 2.8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। यह भव्य रोड शो शाम 6 बजे दिनकर गोलबंदर (कदमकुआं) से शुरू होकर लगभग एक घंटे तक चला और उद्योग भवन (गांधी मैदान) के पास समाप्त हुआ।
Bihar News : फूलों से सजी गाड़ी में सवार पीएम मोदी जब पटना की सड़कों पर निकले, तो दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी। सड़क के दोनों किनारों पर लोग “मोदी-मोदी” और “वंदे मातरम” के नारे लगाते नजर आए। प्रधानमंत्री भी बार-बार झुककर जनता का अभिवादन स्वीकार करते रहे। पूरा माहौल उत्साह, जोश और देशभक्ति के नारों से गूंजता रहा।
Bihar News : इस रोड शो के दौरान पूरे मार्ग में 10 स्वागत प्वाइंट्स बनाए गए थे, जहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन हुआ। खास बात यह रही कि महिलाएं घरों की छतों और बालकनियों से दीपक जलाकर थाली में आरती उतारती नजर आईं, जिससे पूरा माहौल आध्यात्मिक और भावनात्मक बन गया। पीएम मोदी ने भी मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर महिलाओं के इस gesture का जवाब दिया।
Bihar News : पीएम मोदी के काफिले में केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, तथा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। रोड शो में एनडीए का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। माना जा रहा है कि इस रोड शो के माध्यम से प्रधानमंत्री ने पटना की 14 विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है।
Bihar News : भीड़ की उमंग और जनता की भागीदारी से यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी का यह रोड शो बिहार की सियासत में बड़ा प्रभाव डाल सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है, जबकि दूसरे चरण का 11 नवंबर को और परिणाम 14 नवंबर को आएंगे।
Bihar News : राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस भव्य रोड शो ने चुनावी माहौल को पूरी तरह बदल दिया है। पटना की सड़कों पर मोदी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर जनता के दिलों पर राज करते नजर आ रहे हैं।

