Bihar News : ट्रेन रुकते ही खुला वन्यजीव तस्करी का राज, जनरल कोच से 311 जिंदा कछुए बरामद
Bihar News : रोहतास। जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ ने अचानक छापा मार दिया। तलाशी के दौरान कालका-हावड़ा मेल के जनरल कोच से 11 बोरियों में बंद 311 जिंदा कछुए बरामद किए गए। यह मामला बिहार के रोहतास जिले में सामने आया है, जिसने एक बार फिर वन्यजीव तस्करी के संगठित नेटवर्क की ओर इशारा किया है।
आरपीएफ को पहले से ही सूचना मिली थी कि कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन के आगे के जनरल कोच में कछुओं की अवैध तस्करी की जा रही है। इसी इनपुट पर निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने सासाराम स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही तलाशी अभियान चलाया। जांच में लावारिस हालत में रखी गई बोरियों से बड़ी संख्या में जीवित कछुए मिले।
हैरानी की बात यह रही कि मौके पर कछुओं का कोई दावेदार सामने नहीं आया, जिससे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि कछुओं को गैरकानूनी तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा रहा था। बरामद कछुओं की बाजार कीमत तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
कार्रवाई के बाद आरपीएफ ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी कछुओं को अपने संरक्षण में ले लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, कछुओं की प्रजाति और स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्हें सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। पुलिस और वन विभाग अब इस तस्करी के पीछे जुड़े नेटवर्क की तलाश में जुट गए हैं।

