Bihar Election Result 2025 : बिहार चुनाव 2025 का महामुकाबला, कुछ ही देर में खुलेगा जनता का जनादेश, 46 केंद्रों पर मतगणना शुरू की तैयारी
- Rohit banchhor
- 14 Nov, 2025
बिहार का सियासी तापमान अब निर्णायक मोड़ पर है। 39 दिनों तक चले चुनावी रण के बाद आज वह घड़ी आ चुकी है
Bihar Election Result 2025 : पटना। बिहार का सियासी तापमान अब निर्णायक मोड़ पर है। 39 दिनों तक चले चुनावी रण के बाद आज वह घड़ी आ चुकी है, जब जनता का जनादेश ईवीएम से बाहर आएगा और यह तय करेगा कि अगले पांच साल सत्ता की कुर्सी किसके नाम होगी। 1951 के बाद पहली बार बिहार ने रिकॉर्ड 67.14% मतदान किया है। खास बात यह रही कि इस बार महिलाओं ने लोकतंत्र की इस लड़ाई में पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए 8.82% ज्यादा वोट डाले। लंबी कतारों में खड़ी महिलाओं ने अपने उत्साह से यह साफ कर दिया कि बिहार की राजनीति अब नए दौर में प्रवेश कर चुकी है।
243 सीटों पर 2616 उम्मीदवारों की किस्मत बंद-
राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर 2616 उम्मीदवार अपनी-अपनी तकदीर का इंतजार कर रहे हैं। सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी, जबकि 8:30 बजे ईवीएम खुलने लगेंगे। दोपहर से पहले तक राजनीतिक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाने की उम्मीद है।
सबसे पहले बरबीघा, सबसे अंत में हिसुआ का नतीजा आने की संभावना-
जहां बरबीघा में महज 275 बूथ होने की वजह से शुरुआती रुझान सबसे पहले आएंगे, वहीं हिसुआ सीट पर 485 बूथों की गिनती के चलते सबसे देर से परिणाम आने की संभावना है। गया टाउन, हायाघाट, गौरा बौराम और कल्याणपुर से भी शुरुआती नतीजे तेजी से सामने आ सकते हैं।
38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर, 19 हजार कर्मियों की ड्यूटी-
बिहारभर में 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4372 टेबलों पर गिनती की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा में 24 से 30 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। मतगणना की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हर हॉल में माइक्रो-ऑब्जर्वर, सुपरवाइजर और सहायक तैनात रहेंगे।
राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी-
मतगणना को पारदर्शी बनाने के लिए राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां 65 सदस्यीय टीम हर गतिविधि पर नजर रखेगी। तकनीकी या प्रशासनिक किसी भी समस्या का तुरंत समाधान इसी कंट्रोल रूम से किया जाएगा।
तीन-स्तरीय सुरक्षा, CCTV की चौकस निगरानी-
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए सभी केंद्रों पर पुलिस, अर्धसैनिक बल और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। मतगणना स्थलों पर पानी, बिजली, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है।
आज का दिन तय करेगा कि बिहार की गद्दी किसे मिलेगी-
अब इंतजार सिर्फ कुछ घंटों का है। मतगणना की शुरुआत के साथ ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि नीतीश कुमार का एनडीए, तेजस्वी यादव का इंडिया गठबंधन या प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी में से किसे जनता ने अपना नेता चुना है। बिहार की सियासत का सबसे बड़ा फैसला आज ईवीएम से बाहर निकलेगा, और राज्य की सत्ता का ताज किसे मिलेगा—यह इतिहास गवाह बनेगा।

