Breaking News
:

Benjamin Netanyahu: तुर्की ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, नरसंहार का आरोप

Benjamin Netanyahu

Benjamin Netanyahu: नई दिल्ली। तुर्की ने गाजा युद्ध के दौरान हुए कथित नरसंहार और मानवता विरोधी अपराधों के आरोप में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत 37 शीर्ष इजरायली अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस्तांबुल अभियोजक कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि वारंट में रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर के नाम भी शामिल हैं।


Benjamin Netanyahu: अभियोजन पक्ष ने कहा कि नेतन्याहू सरकार गाजा में नागरिकों को निशाना बना रही है, अस्पतालों पर हमले किए गए और मानवीय सहायता को रोका गया। बयान में 17 अक्टूबर 2023 को अल-अहली अस्पताल पर हमले और तुर्की-फिलिस्तीनी मैत्री अस्पताल के विनाश का भी उल्लेख है।


Benjamin Netanyahu: इजरायल ने तुर्की के इस कदम को “राजनीतिक प्रचार” करार देते हुए खारिज किया। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इसे राष्ट्रपति एर्दोआन का “पीआर स्टंट” बताया, जबकि हमास ने तुर्की की कार्रवाई का स्वागत किया।


Benjamin Netanyahu: यह कदम अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) द्वारा नेतन्याहू के खिलाफ जारी पूर्व वारंट के लगभग एक साल बाद आया है। तुर्की ने पहले भी इजरायल पर नरसंहार के आरोप में दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय अदालत वाले मामले का समर्थन किया था।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us