Agriculture Minister Ramvichar Netam: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, बेमेतरा के पास सड़क हादसे में हुए थे घायल

- Pradeep Sharma
- 23 Nov, 2024
Agriculture Minister Ramvichar Netam: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शनिवार शाम रामकृष्ण अस्पताल से डिस्चार्ज
रायपुर। Agriculture Minister Ramvichar Netam: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शनिवार शाम रामकृष्ण अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। बता दें कि, शुक्रवार को बेमेतरा से राजधानी रायपुर लौटते वक्त उनकी कार को एक पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में उनकी कलाई फ्रैक्चर हो गई है।
Agriculture Minister Ramvichar Netam: मंत्री नेताम शुक्रवार को कवर्धा जिले के दौरे पर थे। वहां से देर शाम लौटते वक्त उनका काफिला बेमेतरा के रेस्ट हाउस में रुका। वहां से निकलते ही थोड़ी देर में ही हादसा हो गया।
Agriculture Minister Ramvichar Netam: उनका काफिला जैसे ही हाईवे पर जेवरा गांव के पास पहुंचा उनकी कार को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप से टकराकर मंत्री नेताम की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में नेताम की कलाई फैक्चर होने के अलावा उन्हें सिर पर भी चोट आई है।
Agriculture Minister Ramvichar Netam: हादसे के तुरंत बाद मंत्री राम विचार नेताम को रायपुर लाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टरों ने उनका इजाज किया। हादसे की सूचना मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। वहीं राजधानी रायपुर तक हादसे की सूचना पहुंचते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएम समेत तमाम मंत्री और बड़े भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे थे।