नई दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद, रायपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई तैनाती, अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए गए

रायपुर। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
खासकर उन ट्रेनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हो रही हैं। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जाने वाली सभी नियमित और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई है। इसके अलावा, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपातकालीन योजना तैयार की गई है। स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल और मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा सके।