Accident News : टैंकर और यात्री बस में हुई आमने-सामने की टक्कर, दुकान पर पलटा टैंकर, 4 कीर मौत, कई घायल...
- Rohit banchhor
- 22 Aug, 2024
Accident News : गंजाम। ओडिशा के गंजाम जिले में आज सुबह एक टैंकर ट्रक को ओवरटेक करते हुए सामने आ रही यात्री बस को टक्कर मार दिया।
Accident News : गंजाम। ओडिशा के गंजाम जिले में आज सुबह एक टैंकर ट्रक को ओवरटेक करते हुए सामने आ रही यात्री बस को टक्कर मार दिया। जिसके बाद टैंकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Accident News : बता दें कि हिंजिली थाना क्षेत्र के सम्बरझोल कंजुरू चौक पर हुई है। तेल टैंकर एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान, सामने से आ रही यात्री बस से उसकी भयंकर टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। दोनों गाड़ियां सड़क किनारे मौजूद चाय की दुकान पर चढ़ गई। इससे चाय की दुकान पर बैठे तीन व्यक्ति और बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 20 यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Accident News : पुलिस ने जानकारी दी कि बस भवानीपटना से बरहामपुर की ओर जा रही थी जबकि टैंकर अस्का की ओर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। मामले पर अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।