WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स ने रचा इतिहास, WPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाया

- Dev verma
- 08 Mar, 2025
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वारियर्स (UP Warriorz) ने इतिहास रच दिया है
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वारियर्स (UP Warriorz) ने इतिहास रच दिया है। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाकर WPL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जॉर्जिया वॉल (Georgia Voll) ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली और महज एक रन से शतक से चूक गईं। उन्होंने 56 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा किरण नवगिरे ने 16 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 46 रन, ग्रेस हैरिस ने 22 गेंदों में 39 रन, और चिनेल हेनरी ने 15 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया।
WPL 2025: RCB की गेंदबाजें यूपी वारियर्स की बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफल रहीं। जॉर्जिया वॉल और ग्रेस हैरिस ने मिलकर पावरप्ले में 67 रन बनाए, जो इस सीजन का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। आरसीबी के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए।
WPL 2025: जॉर्जिया वॉल अब WPL इतिहास में सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। सोफी डिवाइन ने 2023 में RCB के लिए 99 रन बनाए थे। यूपी वारियर्स की इस ऐतिहासिक पारी से टीम का मनोबल ऊंचा है, और यह मुकाबला महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में यादगार बन गया।