Breaking News
:

Winner of ‘India’s Got Talent‘ Season 10 : ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 10 के विजेताओं ने ढोलकल पहाड़ी पर किया मलखंभ प्रदर्शन, 3000 फीट की ऊंचाई पर रचा नया इतिहास...

Winner of ‘India’s Got Talent‘ Season 10

बल्कि छत्तीसगढ़ और बस्तर के वीरों की साहसिक क्षमता को भी दुनिया के सामने लाया।

Winner of ‘India’s Got Talent‘ Season 10 : रायपुर। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 10 के विजेताओं ने अपनी अद्भुत कला से एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने ढोलकल पहाड़ी पर 3000 फीट की ऊंचाई पर मलखंभ का प्रदर्शन कर अपनी वीरता का परिचय दिया।


Winner of ‘India’s Got Talent‘ Season 10 : इस साहसिक प्रदर्शन का वीडियो प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इतनी ऊंचाई पर किया गया यह प्रदर्शन अत्यंत जोखिम भरा था, जहां एक छोटी सी गलती भी जानलेवा साबित हो सकती थी। लेकिन इन खिलाड़ियों ने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।


Winner of ‘India’s Got Talent‘ Season 10 : टीम में कौन-कौन थे शामिल?
नारायणपुर स्थित अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के इन खिलाड़ियों ने अपने कोच मनोज प्रसाद के नेतृत्व में इस चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन को अंजाम दिया। टीम में पारस यादव, नरेंद्र गोटा, युवराज सोम, फूलसिंह सलाम, श्यामलाल पोटाई, राजेश सलाम, राकेश कुमार बड़दा, मोनू नेताम, राजेश कोराम, शुभम पोटाई, अजमत फरीदी, समीर शोरी व सुरेश पोटाई शामिल थे।


Winner of ‘India’s Got Talent‘ Season 10 : 3000 फीट की ऊंचाई पर ऐतिहासिक प्रदर्शन-
अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी की यह टीम हमेशा से ही अपने अद्भुत प्रदर्शन से लोगों को आश्चर्यचकित करती रही है। लेकिन इस बार उन्होंने ढोलकल पहाड़ पर स्थित जगप्रसिद्ध गणेश प्रतिमा के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। यह प्रदर्शन न केवल मलखंभ की कला को ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रतीक बना, बल्कि छत्तीसगढ़ और बस्तर के वीरों की साहसिक क्षमता को भी दुनिया के सामने लाया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us