whatsapp News:WhatsApp में आया काम का फीचर, ग्रुप जॉइन करने से पहले ही मिल जाएगी जानकारी

- Javed Khan
- 12 Aug, 2024
whatsapp News:WhatsApp में आया काम का फीचर, ग्रुप जॉइन करने से पहले ही मिल जाएगी जानकारी
whatsapp News:मेटा के स्वामित्व वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का उपयोग दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। यूजर्स के फीडबैक और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं ताकि चैटिंग अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके। अब नया ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर कम्युनिटीज का हिस्सा बन गया है, जिससे यूजर्स ग्रुप में शामिल होने से पहले उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
whatsapp News:WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और यह WhatsApp for iOS के वर्जन 24.16.75 में देखा गया है। इस अपडेट के साथ, ग्रुप डिस्क्रिप्शन जोड़ने का विकल्प उपलब्ध हो गया है, जो यूजर्स को ग्रुप में शामिल होने से पहले उसकी जानकारी देता है।
whatsapp News:कैसे काम करेगा ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर
whatsapp News:अक्सर यूजर्स को किसी नए ग्रुप का हिस्सा बनाया जाता है या फिर उन्हें इनवाइट भेजा जाता है, लेकिन केवल नाम से ग्रुप का मकसद समझ में नहीं आता। अब, ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर के जरिए यूजर्स को ग्रुप में शामिल होने से पहले ही उसके उद्देश्य और फायदे की जानकारी मिल सकेगी। इससे यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि वे उस ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं।
whatsapp News:फिलहाल, यह नया फीचर iOS ऐप के स्टेबल वर्जन में उपलब्ध है और कुछ यूजर्स इसका लाभ उठाना शुरू कर चुके हैं। बाकी यूजर्स को यह फीचर आने वाले हफ्तों में मिलना शुरू हो जाएगा। iPhone यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें। iOS के बाद, यह फीचर एंड्रॉयड ऐप में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
whatsapp News:प्रोफाइल इन्फो में दिखेंगे एनिमेटेड अवतार
whatsapp News:इसके अलावा, WhatsApp एक और फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स के एनिमेटेड अवतार उनकी प्रोफाइल स्क्रीन पर दिखाई देंगे। मेटा की अन्य सेवाओं की तरह, यहां भी यूजर्स अपने खुद के अवतार बना सकेंगे और उनके स्टिकर्स तैयार कर सकेंगे। इन अवतारों को कस्माइज करने के विकल्प भी होंगे, और इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन में शुरू हो चुकी है।