Breaking News
:

UP News : वाराणसी में पीएम मोदी समेत वीवीआईपी आगमन पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, प्रमुख मार्गों पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद

UP News

UP News : वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीवीआईपी के वाराणसी आगमन के मद्देनजर 07 नवंबर 2025 को शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। आमजन से अपील की गई है कि इस दौरान निर्धारित वीवीआईपी मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।


UP News : प्रधानमंत्री मोदी के बाबतपुर एयरपोर्ट से बी.एल.डब्ल्यू. गेस्ट हाउस तक के कार्यक्रम के दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ और तरना फ्लाईओवर, फुलवरिया ओवरब्रिज, मण्डुवाडीह और बी.एल.डब्ल्यू. परिसर सहित सभी प्रमुख रूट्स पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। बाबतपुर चौकी से शहर की ओर बड़े वाहन रोके जाएंगे और बड़ागांव की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। इसी प्रकार बऊफिया से फुलवरिया ओवरब्रिज और लहरतारा से मण्डुवाडीह मार्गों पर भी वाहन चांदपुर या कैंट की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।


UP News : बी.एल.डब्ल्यू. परिसर के अंदर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा और गेस्ट हाउस रोड विशेष रूप से बंद रहेगा। सेंट्रल मार्केट, सिनेमा हॉल तिराहा, D-05 रेलवे क्रॉसिंग, सूर्य सरोवर तिराहा जैसे स्थानों से वीवीआईपी रूट पर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। साथ ही सभी प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और ऑटो-टोटो भी निर्धारित प्रमुख मार्गों पर नहीं चलेंगे।


UP News : यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने जनता से अपील की है कि केवल आवश्यक स्थिति में ही वीवीआईपी मार्गों का उपयोग करें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर यात्रा करना सुविधाजनक और सुरक्षित रहेगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us