लग्जरी कार से गांजा खपाने पहुंचे थे दो तस्कर, चढ़े पुलिस के हत्थे...

- Rohit banchhor
- 02 Jan, 2025
क्राइम ब्रांच का कहना है कि पूरी चेन को ट्रेस करने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
MP News : भोपाल। क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरा इलाके में दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 11 किलो गांजा और एक कार बरामद की है। आरोपियों की पहचान प्रकाश महलदार और संजय विश्वास के रूप में हुई है। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी उड़ीसा के मलकान गिरी के रहने वाले हैं। आरोपी उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा लाकर भोपाल में छोटे हिस्सों में बेचते थे। क्राइम ब्रांच का कहना है कि पूरी चेन को ट्रेस करने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
MP News : एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वनीय मुखबिर ने सूचना दी थी कि अग्रवाल होटल के पास टीआरटी गोविंदपुरा भोपाल मे दो लडके कार क्रमांक सीजी 04 पीएन 0205 टाटा पंच ग्रे रंग की में बैठे है। जिनके पास उस कार में गांजा रखा है जो किसी ग्राहक को गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। मुखबिर सूचना पर दोनो लडको को घेराबंदी कर कार मे पीछे की सीट पर ओरेंज व हरे रंग के पिठ्ठू बैग के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 9 पैकेट एवं दूसरे स्थान से 8 पैकेट मिले। जिसमें से अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया।