भोपाल पहुंचे टीवी एक्टर रजा मुराद ने कहां साढ़े तीन बजे चमकी थी मेरी किस्मत
- VP B
- 08 Aug, 2024
यश एंटरटेनमेंट की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। रजा मुराद ने कहा कि फैंस मुझे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फर्स्ट कॉफी में देखेंगे।
भोपाल। राजधानी भोपाल के यश एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पहुंचे बॉलीवुड फिल्म के मशहूर अभिनेता रजा मुराद ने अपनी जर्नी को मीडिया के साथ साझा किया। रजा मुराद ने कहा कि फिल्मी दुनिया में संघर्ष अब पहले जैसा नहीं रहा। अगर कलाकार में हुनर है तो वो दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा और उसके लिए आगे दरवाजे खुद खुल जाएंगे। जरूरत है लोकल टैलेंट को तराशने की, उन्हें मौका देने की। यह कहना है एक्टर रजा मुराद का।
उन्होंने यह बात यश एंटरटेनमेंट की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। रजा मुराद ने कहा कि फैंस मुझे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फर्स्ट कॉफी में देखेंगे। यश एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर नंदिनी राजपूत ने बताया कि हम वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश के टैलेंट को मौका दिया गया है। हमने अपने एक्सपर्ट्स से भी कलाकारों की ग्रूमिंग करवाई है। हमें मध्यप्रदेश में हर वो संभावना नजर आती है, जो एक बेहतर प्रोडक्शन के लिए जरूरी है।
रात के साढ़े तीन बजे चमकी थी मेरी किस्मत
रजा मुराद कहते हैं कि सक्सेस के तीन पाये होते हैं। पहला ये है कि आपके अंदर टैलेंट हो। दूसरा आदमी का मेहनती होना। अगर आपके पास टैलेंट है और आप मेहनत नहीं करेंगे तो टैलेंट पर जंग लग जाएगा। तीसरा आपकी तकदीर है। मैं भी शुरू में छोटे-छोटे रोल करता था, फिर एक दिन रात के साढ़े तीन बजे तकदीर का दरवाजा खुला और राज कपूर का फोन आया। मुझे राम तेरी गंगा मैली में रोल मिला।
रजा मुराद ने कहा कि जो रोल मेरे दिल को छूते हैं, मैं उन्हीं को निभाना पसंद करता हूं। सिनेमा पर उन्होंने कहा कि आजकल नेगेटिव टाइटल वाली फिल्में भी खूब पसंद की जा रही हैं। शहर के युवाओं में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है, बस उन्हें एक बेहतरीन मौके की तलाश है। फिल्मों में टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है। जब मैंने फिल्मों में काम शुरू किया था, तब हम अपने कंधों पर फिल्म रील लाद कर घूमते थे। अब वो रीलें छोटी-सी पेनड्राइव में समा जाती हैं। आज खुद से वीडियो बनाना बहुत आसान हो गया है।

