बुलेट के साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करने वालों की अब खैर नहीं, बाइक होगी जब्त...

- Rohit banchhor
- 05 Nov, 2024
शान की सवारी बुलेट से ध्वनि प्रदूषण करने वाले अब पुलिस के टारगेट पर हैं।
MP News : भोपाल। राजधानी की सड़कों पर बुलेट और मोडिफाइड बाइक चलाने वालो की अब खैर नहीं हैं। ध्वनि प्रदूषण कर गोलियों की आवाज निकालने वालों के लिए ये खबर सावधान करने वाली है। शान की सवारी बुलेट से ध्वनि प्रदूषण करने वाले अब पुलिस के टारगेट पर हैं।
MP News : दरअसल भोपाल पुलिस ने बुलेट के साइलेंसर से फायर करने जैसी आवाज निकालने की शिकायतों के बाद ऐसी तमाम बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, बुलेट एक ऐसी मोटरबाइक है जो दशकों से शान की सवारी मानी जाती रही है। पहले के दौर में जहां इसे खरीदना ही स्टेटस सिंबल माना जाता था, तो वहीं आज युवा अपनी शान बढ़ाने के लिए ये बाइक खरीदते हैं।
MP News : लेकिन कई लोग कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर हटाकर तेज आवाज वाले साइलेंसर इनमें फिट करा लेते हैं। इससे तेज आवाज और गोली चलने जैसी आवाज भी आती है। हालांकि, ऐसा करना गैरकानूनी है। भोपाल पुलिस को मिल रही लगातार शिकायत के बाद जॉन वन के 9 थाने में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली बाइक चालकों को रोक कर इन पर चालानी कार्रवाई हुई।
MP News : साथ ही भोपाल के लिंक रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान बुलेट को पकड़ा जिसमे मॉडिफाई साइलेंसर लगा था। पुलिस ने इसे जब्त कर साइलेंसर निकलवा दिया। इधर डीसीपी प्रियंका शुक्ला का कहना है कि असामाजिक तत्वों और मॉडिफाई साइलेंसर खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।