These rules will change in 2025: कल से बदल जाएंगे ये नियम, 2025 में LPG, पेंशन, लोन और डिजिटल भुगतान से जुड़े नियमों में होंगे बड़े बदलाव

These rules will change in 2025: नई दिल्ली: नए साल 2025 का स्वागत करते हुए, देश में 1 जनवरी से कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव हर परिवार और व्यक्ति की दैनिक जिंदगी और आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव डालेंगे। इनमें रसोई गैस के दाम, पेंशन नियम, डिजिटल पेमेंट लिमिट, शेयर बाजार और किसानों के लोन से जुड़े महत्वपूर्ण सुधार शामिल हैं।
These rules will change in 2025: 1. LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव
1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करेंगी। घरेलू 14 किलोग्राम सिलेंडर के दाम में बदलाव की संभावना है। वहीं, 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। इसके अलावा, हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में भी संशोधन की उम्मीद है।
These rules will change in 2025: 2. EPFO पेंशनर्स को बड़ी राहत
EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू करेगा, जिसके तहत पेंशनर्स किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। इस प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी, जिससे पेंशनर्स को सुविधा और राहत मिलेगी।
These rules will change in 2025: 3. UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ेगी
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है। यह बदलाव 1 जनवरी से लागू होगा, जिससे फीचर फोन यूजर्स को बड़ी राशि के भुगतान में आसानी होगी।
These rules will change in 2025: 4. शेयर बाजार में बदलाव
शेयर बाजार में भी नए साल से अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। अब सेंसेक्स, निफ्टी 50 और बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी हर शुक्रवार की बजाय मंगलवार को होगी। इसके अलावा, तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी भी महीने के आखिरी मंगलवार को तय की गई है।
These rules will change in 2025: 5. किसानों के लिए लोन सीमा में वृद्धि
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। यह बदलाव 1 जनवरी से प्रभावी होगा, जिससे किसान खेती के लिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगे और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।