ससुर-बहू मर्डर मिस्ट्री: चाहत की हदें पार, खूबसूरती पर फिदा होकर कर डाला खौफनाक जुर्म

- Rohit banchhor
- 18 Jul, 2025
इस चौंकाने वाले मामले में एक ससुर ने अपनी बहू की सुंदरता पर मोहित होकर नज़दीकी बढ़ाने की कोशिश की, और जब बात बिगड़ गई तो खौफनाक अपराध कर डाला। हत्या की यह मर्डर मिस्ट्री पुलिस के लिए भी चौंकाने वाली बन गई है।
UP News : आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी होने वाली बहू के लिए अपने ही बेटे की हत्या कर दी। यह घटना आगरा के गांव लड़ामदा (जगदीशपुरा) की है, जहां पिता चरन सिंह ने अपने 26 वर्षीय बेटे पुष्पेंद्र चौहान की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
14 मार्च 2025 को होली के दिन पुष्पेंद्र चौहान की उसके घर में हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में पुलिस को कई तरह के शक हुए, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का कारण साफ कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार पुष्पेंद्र की हत्या चाकू से किए गए वार से हुई थी। चार महीने की गहन जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि पिता चरन सिंह ने की थी।
कैसे हुआ विवाद?
पुलिस के अनुसार, होली के दिन पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक हो गई। गुस्से में चरन सिंह ने लोहे की रॉड से पुष्पेंद्र पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पिता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पुष्पेंद्र के सीने के जख्म में कारतूस रख दिया, ताकि हत्या का शक किसी और पर जाए।
ये रही हत्या की असली वजह-
लंबी जांच के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि चरन सिंह को अपने बेटे की मंगेतर पर दिल आ गया था। उसने अपने बेटे का रिश्ता जिस लड़की से तय किया था, उसी से वह खुद प्यार करने लगा। जब पुष्पेंद्र को अपने पिता की इस हरकत का पता चला, तो उसने इसका कड़ा विरोध किया। इसी बात पर पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ, जिसके परिणामस्वरूप चरन सिंह ने गुस्से में आकर अपने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
National Crime Records Bureau (NCRB)
Ministry of Home Affairs – Crime Data
India Code – Indian Penal Code (IPC)