Stock Market: शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, आईटी शेयरों में गिरावट, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Stock Market: नई दिल्ली। क्रिसमस की छुट्टी से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखा गया। ग्लोबल मार्केट्स के सकारात्मक संकेत और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से शुरुआती तेजी आई, लेकिन दिन के अंत में लाभ बुकिंग से सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स शुरुआत में 115 अंक चढ़कर 85,640 के स्तर पर पहुंचा, लेकिन अंत में 130 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 85,500 से नीचे बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी शुरुआत में 40 अंक ऊपर 26,217 पर गया, लेकिन क्लोजिंग में 37 अंकों की कमजोरी के साथ 26,140 से नीचे बंद हुआ।
Stock Market: ब्रॉडर मार्केट में मिश्रित रुख रहा। निफ्टी बैंक 230 अंकों की तेजी के साथ 59,300 के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में करीब 500 अंकों की बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप में 200 अंकों के आसपास गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे। वहीं टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और सन फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट आई। रुपये की बात करें तो शुरुआत में 12 पैसे मजबूत होकर 89.51 पर पहुंचा, लेकिन अंत में 15 पैसे कमजोर होकर 89.78 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,794 करोड़ रुपये की बिकवाली की। कल क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेगा।

