सिंघानिया बिल्डकॉन परिवार ने खिचड़ी और तिल के लड्डू बांटकर मनाया मकर संक्रांति, बड़ी संख्या में भंडारे में शामिल हुए श्रद्धालु

रायपुर: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रायपुर के युवा समाजसेवी हर्षित सिंघानिया ने सिंघानिया बिल्डकॉन परिवार के साथ मिलकर एक विशेष भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर हीरापुर स्थित श्याम चेम्बर के सामने खिचड़ी और तिल के लड्डू बांटे गए। इस सामाजिक कार्य में सिंघानिया बिल्डकॉन के CMD सुबोध सिंघानिया एवं उनकी धर्मपत्नी मिनाली सिंघानिया ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया।
भंडारे के दौरान, हर्षित सिंघानिया ने न केवल स्वयं प्रसाद वितरण किया, बल्कि प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की महत्ता को भी दर्शाया। उनकी इस पहल की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की। हर्षित सिंघानिया लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में अपने प्रयासों के लिए पहचाने जाते हैं। मकर संक्रांति के इस आयोजन ने न केवल जरूरतमंदों की मदद की बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया।
सिंघानिया बिल्डकॉन परिवार का यह प्रयास शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने भी आयोजन में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की। सिंघानिया बिल्डकॉन परिवार ने इस अवसर को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर एक मिसाल कायम की।