Raipur City News : घर के दीवान में रखे 63 लाख पर चोरों ने किया हाथ साफ, परिचितों पर घुमी शक की सुई...
- Rohit banchhor
- 16 Nov, 2024
इस चोरी ने परिवार और स्थानीय क्षेत्र में हलचल मचा दी है और अब पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम रवेली के एक घर के दीवान के अंदर रखे 62 लाख 71 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना एक संयुक्त परिवार के घर में घटित हुई और इसमें किसी करीबी या परिचित के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
Raipur City News : बता दें कि ग्राम रवेली में सोनकर परिवार को हाल ही में एक जमीन सौदे से 2 करोड़ 41 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। यह रकम उन्होंने घर के दीवान में रखी थी, लेकिन कुछ दिन बाद 62 लाख 71 हजार रुपए चोरी हो गए। चोरी के तरीके से यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर यह जानकारी प्राप्त की थी कि पैसे कहां रखे गए थे।
Raipur City News : एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर के अनुसार, सोनकर परिवार ने दो-तीन महीने पहले एक जमीन बेची थी और उसमें मिली रकम को घर में सुरक्षित रखा था। यह रकम चोरी होने के बाद से परिवार ने थाने में सूचना दी थी। एएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि जहां से पैसे चोरी किए गए, वहां और भी ज्यादा पैसा रखा हुआ था। घर में कई लोग रहते हैं, जिनसे पूछताछ की जाएगी। इस चोरी ने परिवार और स्थानीय क्षेत्र में हलचल मचा दी है और अब पुलिस जांच में जुटी हुई है।

