Raipur City News : छात्राओं ने सीखा आत्मरक्षा का हुनर, कराते प्रशिक्षण के समापन पर किया शानदार प्रदर्शन...

Raipur City News : रायपुर। डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में स्टेप सेल एवं वैल्यू एडेड के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिवसीय कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना था। समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रीति मिश्रा, स्टेप सेल प्रभारी डॉ. रूपा सलहोत्रा और क्रीड़ा विभाग की रेबेका बेन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
Raipur City News : कराते प्रशिक्षक रेंशी तुलसीराम सपहा ने बताया कि इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण में छात्राओं को कराते के पंच, ब्लॉक, किक, काता फाइट सहित मार्शल आर्ट के विभिन्न तकनीकी पहलुओं से परिचित कराया गया। इसके अलावा, मार्शल आर्ट में उपयोग होने वाले हथियारों की जानकारी देकर छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं ने जो सीखा, उसका शानदार प्रदर्शन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया, जहां बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्राएं एवं नागरिक मौजूद रहे।
Raipur City News : प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने आत्मरक्षा को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए और इस तरह के प्रशिक्षण को जरूरी बताया। रेशम जैन, चंद्रकला साहू, डाली सेन, तनु देवांगन, दिव्या गिरी, पोरानिका, ऐश्वर्या, खुशबू मालवी, हिना ध्रुव, जालेंद्री, भुनेश्वरी, बबली सोनकर, श्वेता कंवर, रितू पात्रा, दीप्ती, जागृती शोरी, कंचन सोनकर, नमिता फरिकार आदि।