Raas Garba 2024 : एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के रास गरबा में टूटा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का रिकार्ड, मध्यभारत का सबसे बड़ा सफल आयोजन, कड़ी सुरक्षा घेरे में ड्रोन से होती निगरानी

- Pradeep Sharma
- 07 Oct, 2024
Raas Garba 2024 : रायपुर। राजधानी रायपुर का होटल ललित महल में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के संयुक्त प्रयास
Raas Garba 2024 : रायपुर। राजधानी रायपुर का होटल ललित महल में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के संयुक्त प्रयास से हो रहे चार दिवसीय छत्तीसगढ़ और मध्य भारत का सबसे बड़ा रास गरबा के दूसरे दिन 6 अक्टूबर रविवार को रिकार्ड संख्या में भक्त पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आने से पंडाल के बाहर भी लोग माता रानी की भक्ति में गरबा गीत में झूमते रहे। इसके साथ ये आयोजन मध्यभारत के सबसे बड़ा रास गरबा आयोजन की सूची में शामिल हो गया।
Raas Garba 2024 : पूरे कार्यक्रम की ड्रोन से होती रही निगरानी
गरबा पंडाल में आए भक्तों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक आईपीएस संतोष सिंह के निर्देश में चार थानों से पुलिस स्टाफ की तैनाती की गई थी। ग्रामीण एसएसपी कीर्तन राठौर अपने टीम के साथ वहां मौजूद रहे। उनकी टीम में आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह, मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह व तेलीबांधी ट्रैफिक थाना प्रभारी सील सिंह आदित्य और विधानसभा थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ भीड़ को नियंत्रित करते रहें।

Raas Garba 2024 : पूरे कार्यक्रम की निगरानी ड्रोन से की गई। आयोजन की सफलता में प्रशासन से मिले सहयोग के लिए सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया एवं एमडी हर्षित सिंघानिया तारीफ करते हुए आभार जताया और उम्मीद जताई आज और कल पंचमी तिथि होने के कारण और ज्यादा भक्त गरबा में शरीक होने आएंगे। 7 और 8 अक्टूबर को होने वाले गरबा कार्यक्रम में इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा।
गरबा में पहुंचे भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,भक्तों का उत्साह बढ़ाया
Raas Garba 2024 : गरबा कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए। उनका आत्मीय स्वागत सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया ने किया। इस मौके पर पवन साय ने मां जगदंबा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल होकर भक्तों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के इस भव्य कार्यक्रम की खुब सराहना की। पवन साय ने नवरात्रि के अवसर पर सभी भक्तों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि यह त्योहार न केवल सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है, बल्कि हमारी परंपराओं और रीति-रिवाजों को भी जीवित रखता है। उन्होंने ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस मौके पर खुशी और उमंग के साथ मिलकर गरबा का आनंद लें और एक-दूसरे के साथ सामाजिक सद्भाव बनाए रखें। उन्होंने आयोजन को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक बताया। सुबोध सिंघानिया ने इस अवसर पर कहा, "हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि पवन साय जी हमारे इस आयोजन में शामिल हुए। यह महोत्सव प्रदेश की एकता और समृद्धि का प्रतीक है।

Raas Garba 2024 : बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय शंकर मिश्रा, भाजपा -प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, भाजपा नेता जितेंद्र चौबे भी इस पावन आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने भी मां की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। भक्तगणों ने गरबा की धुनों पर झूमते हुए अपनी भक्ति का इजहार किया, जिससे पूरा आयोजन स्थल भक्ति और आनंद के माहौल से भर गया। रास गरबा 2024 का यह आयोजन 8 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें रोजाना भक्त माँ की महिमा का गुणगान करेंगे और गरबा के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट करेंगे।
