हमीदिया में रोगियों को नई सुविधा : ब्लॉक-1 के प्रथम तल पर शिफ्ट की जाएगी कैथ लैब, हृदय रोगियों को होगा लाभ
MP News : भोपाल। हमीदिया अस्पताल में जल्द ही हृदय रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। हार्ट जांच के लिए मरीज हर दिन परेशान होते हैं। अगले महीने से उनकी यह दिक्कत दूर हो जाएगी। पुरानी से नवीन बिल्डिंग में कैथ लैब का काम तेज हुआ है। अस्पताल का कहना है कि इसके लिए वह चिंतित है। कोशिश है कि जल्द से बीमारों का स्वास्थ्य परीक्षण हो। कैथ लैब के लिए नवीन बिल्डिंग में ए ब्लाक के प्रथम तल को चुना गया है। यहां पर दिन रात सिविल वर्क चल रहा है।
MP News : इसके अलावा अस्पताल और कॉलेज के बीच निरंतर बैठकों का दौर चल रहा है। बुधवार को भी इसके लिए लंबी बैठक चली। अधिकारियों का कहना है कि रोगियों की सुविधाओं को देखते हुए कैथ लैब को प्रथम तल पर स्थापित करने का निर्णय हुआ है। ताकि बुजुर्ग और दिव्यांग हार्ट रोगी आते हैं, तो उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न कर ना पड़े। अफसरों का दावा है कि मौजूदा माह के अंत तक कैथ लैब ए ब्लाक में शिफ्ट हो जाएगी।
MP News : पुरानी बिल्डंग चारों ओर से कवर्ड-
प्रारंभिक दौर से ही कैथ लैब पुरानी बिल्डिंग से ही संचालित होती रही है। इस समय यह भवन हमीदिया अस्पताल प्रशासन ने चारों ओर से कवर्ड कर दिया है। इसको तोड़ने का काम भी निरंतर चल रहा है। भवन को तोडने का काम चलने के कारण मरीजों की जांच बंद पड़ी है। अब स्थिति यह है कि जो रोगी हमीदिया में डाक्टरों से हार्ट उपचार कराने के लिए जाते हैं। उन्हें जांच बाजार से करवानी पड़ रही है। अनेक मरीज ऐसे हैं जो हमीदिया में हदय उपचार कराने के लिए तो हैं, लेकिन जांच की सुविधा नहीं हेने के कारण उन्हें दूसरे चिकित्सालयों में उपचार कराने के लिए भागना पड़ता है।
MP News : डेढ़ से लेकर दो सौ मरीज हर रोज-
हमीदिया अस्पताल में कैथ लैब स्थापित करने का काम जनवरी से टल रहा है। जबकि यहां हर रोज डेढ से लेकर दो सौ हार्ट रोगी उपचार कराने के लिए जाते हैं। जब भवन को तोड़ने की शुरूआत हुई थी। तब यहां पर स्थाई रैम्प तैयार किया गया था, ताकि दिव्यांग और बुजुर्ग मरीज आसानी से यहां पहुंच सकें। अब वह भी तोड़ दिया गया है। अस्पताल का कहना है कि भवन तोड़ना भी जरूरी है, क्योंकि यहां पर नवीन निर्माण प्रारंभ कराया जाना है।