एक्सपायरी डेट की जगह स्टिकर चिपकाकर बेच रहे थे नमकीन, फूड लाइसेंस सस्पेंड

भोपाल। अपना' ब्रांड की एक्सपायरी डेट की नमकीन के पैकेट पर नया स्टीकर चिपका कर बेचने का मामला आया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बुधवार को अरेरा कॉलोनी स्थित मनपसंद नमकीन हाउस से नमकीन के ऐसे 130 से ज्यादा पैकेट जब्त कर उसका फूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। जिला खाद्य, सुरक्षा प्रशासन के जिला मुख्य अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने नमकीन के पैकेट की जांच की तो पता चला कि वह तीन महीने पहले एक्सपायर हो चुकी थी। एक्सपायरी डेट पर नया स्टिकर चिपका कर उसे बेचा जा रहा था।
यहां से भी लिए सैंपल्स :
गोविंदापुरा स्थित मोतीलाल भुजियावाला, कन्हैया नमकीन, अमित नमकीन, करोंद स्थित गोकुलधाम डेयरी, संजय स्वीट्स, साकेत नगर स्थित श्रीकृष्णा गौरव स्वीट्स एंड नमकीन, बीकानेर मिष्ठान्न भंडार से नमकीन, तेल, बेसन के सैंपल्स लिए गए।

