MP News: मध्य प्रदेश में इस बार पांच दिन की जन्माष्टमी, बाल गोपालों को CM मोहन खिलाएंगे माखन मिश्री

MP News: भोपाल: मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा बलराम जयंती और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 14 से 18 अगस्त तक श्रीकृष्ण पर्व, हलधर महोत्सव और लीला पुरुषोत्तम प्रकटोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेश के 3,000 से अधिक श्रीकृष्ण मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जबकि 100 से अधिक स्थानों पर 155 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें 1,000 से अधिक कलाकार भजन, कीर्तन और नृत्य-नाटिका प्रस्तुत करेंगे।
MP News: मुख्य कार्यक्रम श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जन्माष्टमी के दिन दोपहर 2 बजे होगा, जिसमें 1,000 से अधिक बाल गोपाल श्रीकृष्ण की वेशभूषा में शामिल होंगे। इस्कॉन मंदिर के सहयोग से गोपाल कृष्ण का अभिषेक होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बच्चों को माखन-मिश्री, लड्डू गोपाल विग्रह, मोरपंख और प्लेकार्ड भेंट करेंगे।
MP News: प्रदेश के मंदिरों में मटकी-फोड़, रास-लीला, भजन संध्या और श्रृंगार प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें 1.50 लाख, 1 लाख और 51 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। होटलों में भी जन्माष्टमी मनाने की अनूठी पहल होगी। साथ ही, गीता भवनों की स्थापना के लिए भूमिपूजन भी होगा।