MP News: रीवा में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर, मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथों हुआ दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ

MP News: रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा में शनिवार को कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करना, टूर ऑपरेटर्स, पर्यटन व्यवसायियों और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग व साझेदारी को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, धर्मेंद्र सिंह लोधी और प्रतिमा सिंह बागरी मौजूद रहे। इसके अलावा, प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश तिवारी और पंचायत वेब सीरीज की अभिनेत्री सान्विका सिंह ने भी कॉन्क्लेव में शिरकत की, जिससे आयोजन में विशेष आकर्षण जुड़ा।
मध्यप्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और विंध्य क्षेत्र की अपार पर्यटन संभावनाओं को देखते हुए इस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। यह पहल राज्य में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि विंध्य क्षेत्र की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कॉन्क्लेव में पर्यटन से जुड़े विभिन्न हितधारकों के बीच विचार-विमर्श और सहयोग पर चर्चा हुई, जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।