MP Crime : धान चोरी के विवाद में पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से मार डाला, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 25 Dec, 2025
वहीं वारदात के बाद से आरोपी पिता फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
MP Crime : अनूपपुर। जिले की पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के मौहरी देवान टोला में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां धान चोरी को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी, जिससे पूरे गांव में दहशत और सनसनी का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता अमेरा सिंह का बेटा राजबहोर सिंह लगातार धान चोरी की घटनाओं में शामिल रहता था। इस बात को लेकर पिता कई बार उसे समझा चुका था, लेकिन बेटे की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ। घटना वाले दिन भी पिता ने उसे धान चोरी से रोकने की कोशिश की, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान बेटे ने पिता पर हाथ उठा दिया। इससे गुस्से में आकर अमेरा सिंह ने पास रखी कुल्हाड़ी से राजबहोर सिंह पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी फुनगा की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं वारदात के बाद से आरोपी पिता फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

