Illegal online Betting: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी पर केंद्र सरकार का कड़ा प्रहार, 242 वेबसाइट ब्लॉक, इतने पर पहले गिर चुकी है गाज
Illegal online Betting: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने आज 242 गैरकानूनी वेबसाइट लिंक को ब्लॉक कर दिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कदम इंटरनेट के जरिए तेजी से फैल रहे अवैध बेटिंग नेटवर्क पर लगाम कसने के उद्देश्य से उठाया गया है।
Illegal online Betting: सूत्रों ने बताया कि अब तक देशभर में 7,800 से अधिक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़ी वेबसाइट्स को बंद किया जा चुका है। खास तौर पर ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लागू होने के बाद इन गैरकानूनी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है, जिससे अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है।
Illegal online Betting: सरकार का कहना है कि इस अभियान का मुख्य मकसद आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी, आर्थिक नुकसान और जुए की लत से बचाना है। अवैध प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को आकर्षक ऑफर्स और झूठे वादों के जाल में फंसाया जाता है, जिससे कई परिवारों को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ता है।

