Junior Miss India : बिलासपुर की आद्या श्रीवास्तव ने जीता 'जूनियर मिस इंडिया' का खिताब, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन
Junior Miss India : बिलासपुर। बिलासपुर की आद्या श्रीवास्तव ने प्रतिष्ठित 'जूनियर मिस इंडिया - मिस कॉन्फिडेंट' प्रतियोगिता में खिताब जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता जयपुर के एक निजी होटल में आयोजित हुई, जिसमें देश के 25 राज्यों से कुल 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आद्या ने अपने वर्ग में बेहतरीन वाक्-कौशल, नृत्य की भाव-भंगिमा, आत्मविश्वास और रैंप वॉक के जरिए निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी प्रभावशाली प्रस्तुति ने उन्हें यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई।
प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी
तीन दिनों तक चले इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री रीवा अरोड़ा, टीवी सीरियल 'क्रिमिनल जस्टिस' के निर्देशक मनीष सिंह, फैशन हस्ती उन्नति सिंह, टीवी अभिनेता जयदीप, कोरियोग्राफर यतिन गांधी, मॉडल शेफाली सूद और कवि आलोक श्रीवास्तव जैसे कई जाने-माने निर्णायक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मंच पर आद्या का जलवा
प्रतियोगिता के अंतिम चरण में देश के 25 प्रमुख शहरों से चयनित प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आद्या ने इस राष्ट्रीय मंच पर अपनी अलग पहचान बनाई और विशेष रूप से सराहनीय प्रदर्शन किया।

पुरस्कार और प्रशिक्षण
खिताब जीतने पर आद्या को ब्यूटी क्वीन क्राउन, सैश, प्रमाण-पत्र और गिफ्ट हैम्पर से सम्मानित किया गया। फाइनल राउंड के लिए उन्हें मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी नयोनिता लोध ने प्रशिक्षित किया।
कथक नृत्य और फैशन राउंड
कल्चरल राउंड में आद्या ने रायगढ़ घराने की कथक शैली में प्रस्तुति दी, जबकि फैशन राउंड में उन्होंने प्रसिद्ध डिज़ाइनर रीमा माखीजा की पोशाक में शानदार रैंप वॉक किया।
आद्या ने भविष्य में सीनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। वे रायगढ़ घराने की कथक नृत्यांगना वासंती वैष्णव की शिष्या हैं और अपनी शास्त्रीय नृत्य कला को निरंतर निखार रही हैं।

