CG News : शिक्षा घोटाले में बड़ा शिकंजा, 2007 भर्ती मामले में 8 प्रधान पाठक बर्खास्त, जांच जारी
CG News : धमतरी। साल 2007 में हुए शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाले में जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। इस कार्रवाई के तहत धमतरी जिले के 8 प्रधान पाठकों को बर्खास्त कर दिया गया है। जांच में यह सामने आया कि ये सभी फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल कर लंबे समय तक शिक्षा विभाग में पदस्थ रहे।
प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और करीब 10 अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की संभावना है। जानकारी के अनुसार, 2007 में मगरलोड क्षेत्र में हुई शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताएं हुई थीं।
जांच में यह खुलासा हुआ कि कई अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल की और वर्षों तक शिक्षक के रूप में कार्यरत रहते हुए पदोन्नति पाकर प्रधान पाठक बन गए। इस दौरान वे नियमित रूप से सरकारी वेतन भी प्राप्त करते रहे।


