Breaking News
:

Lightning struck Indigo flight: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट पर गिरी बिजली, विमान का अगला हिस्सा टुटा, इमरजेंसी लैंडिंग

Lightning struck Indigo flight

Lightning struck Indigo flight: नई दिल्ली/श्रीनगर: दिल्ली से श्रीनगर जा रही शनिवार शाम को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2142 को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। उड़ान के दौरान तेज बर्फबारी, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली की चपेट में आने के बाद पायलट ने त्वरित निर्णय लेते हुए श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क कर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी।


फ्लाइट में सवार 227 यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान ने शाम करीब 6:30 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। बिजली गिरने की घटना के बाद तकनीकी खराबी की आशंका के चलते इंडिगो ने विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (एओजी) घोषित कर दिया है। अब यह विमान अगली उड़ान से पहले विस्तृत तकनीकी जांच और मरम्मत से गुजरेगा।


बिजली गिरने से तकनीकी खराबी की आशंका

ट्रैकिंग डेटा से पता चला कि विमान कुछ समय तक हवा में चक्कर काटता रहा। बिजली गिरने से इंजन या इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रभावित हो सकते हैं, जिसकी जांच एयरलाइन की तकनीकी टीम कर रही है।


इंडिगो की यात्रियों के लिए सलाह

इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें फ्लाइट की स्थिति ऑनलाइन जांचने, खासकर गोवा और कश्मीर जैसे खराब मौसम वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सावधानी बरतने और एयरपोर्ट के लिए समय से पहले निकलने की सलाह दी गई है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us