Kondagaon News : सर्चिंग पर निकले जवानों ने किया आईईडी बरामद, मौके पर किया डिस्पोज...

- Rohit banchhor
- 03 Jul, 2024
Kondagaon News : कोंडागांव। कोंडागांव के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ईरागांव थाना के कोटकोडी तमोरा क्षेत्र में नियमित गस्त के दौरान पांच-पांच किलो का आईईडी बम पुलिस बल के द्वारा बरामद किया गया है।
Kondagaon News : कोंडागांव। कोंडागांव के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ईरागांव थाना के कोटकोडी तमोरा क्षेत्र में नियमित गस्त के दौरान पांच-पांच किलो का आईईडी बम पुलिस बल के द्वारा बरामद किया गया है। इस बारे में एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गस्त के दौरान पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा कोटकोडी तमोरा क्षेत्र में पांच-पांच किलो का दो आईईडी बम लगाया गया। जिसे कोंडागांव एवं कांकेर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर ही बरामद कर डिस्पोज किया गया।