IPS Navjot Simi-IAS Tushar Singla: सादगी में संस्कार, स्टाइल में शालीनता: IPS नवजोत को जब निहारते रह गए IAS अफसर
IPS Navjot Simi-IAS Tushar Singla: आईपीएस नवजोत सिमी और उनके पति आईएएस तुषार सिंगला की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में नवजोत के बिहार के अरवल जिले की एसपी बनने के बाद यह पावर कपल चर्चा में आ गया है। अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी दोनों हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। शादी की तस्वीरें हों, बेटे से जुड़े पल हों या फिर नवजोत का एलिगेंट अंदाज हर अपडेट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है।
आईपीएस नवजोत को लोग सिर्फ एक सख्त अफसर के रूप में ही नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकन के तौर पर भी देखते हैं। वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ-साथ उनके संस्कारी और सादगी भरे देसी लुक्स भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक देसी लुक, जो करीब चार साल पुराना है, आज भी चर्चा में है। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में सूट पहनकर और सिर पर दुपट्टा ओढ़े नवजोत की तस्वीरों ने हर किसी का ध्यान खींच लिया था, यहां तक कि उनके आईएएस पति की नजरें भी उनसे हट नहीं पाई थीं।
इस लुक में नवजोत ने आइवरी कलर का बेहद सादा लेकिन क्लासी सूट पहना था। स्मूथ फैब्रिक और हल्का रंग उनके लुक को एलिगेंट बना रहा था। सादगी के बावजूद सूट पर की गई गोल्डन एम्ब्रॉयडरी ने पूरे आउटफिट में रॉयल टच जोड़ दिया। राउंड नेकलाइन और लंबी स्लीव्स वाले इस सूट में नवजोत का अंदाज बेहद ग्रेसफुल नजर आया। आज जहां सूट के साथ प्लाजो या पैंट पहनने का ट्रेंड है, वहीं नवजोत ने पारंपरिक सलवार को चुनकर यह दिखा दिया कि क्लासिक देसी स्टाइल आज भी उतना ही खूबसूरत लग सकता है।
सलवार को भी सिंपल रखा गया, लेकिन बॉर्डर पर की गई एम्ब्रॉयडरी ने पूरे लुक को बैलेंस कर दिया। सिर पर हल्का-सा शीर दुपट्टा, जिस पर सुनहरी किरण लेस लगी थी, उनके संस्कारी व्यक्तित्व को और निखार रहा था। कपड़ों के साथ-साथ नवजोत ने जूलरी और फुटवियर पर भी खास ध्यान दिया। उन्होंने वाइट पर्ल का चोकर नेकपीस पहना, जिसमें पिंक स्टोन जड़े थे, और उसके साथ मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किए। पैरों में पहनी गई हल्की एम्ब्रॉयडरी वाली जूती ने पूरे लुक को शाही अंदाज दे दिया।

आईपीएस नवजोत और आईएएस तुषार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लोग इस कपल की सादगी, संस्कार और स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें इंस्पिरेशन के तौर पर देख रहे हैं। नवजोत सिमी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली खूबसूरती सादगी और आत्मविश्वास में ही होती है।

