आईपीएल 2025: गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज, बीसीसीआई ने हटाया प्रतिबंध, 10 टीमों के कप्तानों ने किया समर्थन

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटा दिया है। यह निर्णय गुरुवार को मुंबई में हुई 10 टीमों के कप्तानों की बैठक में लिया गया, जहां अधिकांश कप्तानों ने इस कदम का समर्थन किया। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गेंद को चमकाने के लिए लार के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया था, जिसे आईपीएल में भी लागू रखा गया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे हटाने का ऐलान किया है।
कोविड के बाद बदली परिस्थितियां
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "कोविड से पहले गेंद पर लार का इस्तेमाल आम था। अब जब महामारी का खतरा कम हो गया है, तो इस प्रतिबंध को हटाने में कोई हर्ज नहीं है।" अधिकारी ने यह भी कहा कि आईपीएल के नियम आईसीसी के दायरे से स्वतंत्र हैं, इसलिए यह बदलाव संभव हो सका। तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग हासिल करने में हो रही परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
मोहम्मद शमी की मांग हुई पूरी
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले भी लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को हटाने की वकालत की थी। शमी का मानना था कि इससे खेल में संतुलन बना रहेगा। उन्होंने कहा था, "लार के बिना रिवर्स स्विंग हासिल करना मुश्किल हो जाता है, जिससे खेल बल्लेबाजों के पक्ष में झुक जाता है। लार के प्रयोग से खेल रोमांचक बनेगा।" शमी की इस मांग को अब बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है।
22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 18वां संस्करण
आईपीएल 2025 का शानदार आगाज 22 मार्च से होगा। उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 13 शहरों में 65 दिनों तक कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इसमें 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं। प्लेऑफ और फाइनल के मैच 20 से 25 मई के बीच हैदराबाद और कोलकाता में होंगे।
प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल
हैदराबाद 20 मई को क्वालिफायर 1 और 21 मई को एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। वहीं, कोलकाता 23 मई को क्वालिफायर 2 और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में 12 डबल हेडर होंगे, जिनमें पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस फैसले से आईपीएल 2025 में तेज गेंदबाजों को नई ताकत मिलने की उम्मीद है, और प्रशंसकों को एक रोमांचक सीजन का इंतजार है।