हमीदिया में जननी का दर्द कम करने की पहल, जल्द शुरू होगी पेनलेस डिलीवरी

भोपाल। राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल में लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। अब प्रसव के दौरान जननी का दर्द कम करने के लिए हमीदिया अस्पताल में महाराष्ट्र और दिल्ली के अस्पतालों की तर्ज पर बॉल और वाटर बाथिंग के जरिए पेनलेस डिलीवरी की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि हमीदिया हॉस्पिटल सहित मध्य प्रदेश के सभी निजी और शासकीय अस्पतालों में अभी पारंपरिक रूप से बेड पर लेटा कर ही प्रसव कराने की सुविधा है। इस पद्धति से प्रसव के दौरान महिलाओं को लेबर पेन से गुजरना पड़ता है। नई पद्धति से इलाज प्रसव होने से महिलाओं को प्रसव के समय दर्द और जटिलताओं में कमी आएगी। इसमें महिलाओं को सहज स्थिति बाथिंग बॉल बैठाकर और खड़े होकर प्रसव करने की सुविधा दी जाएगी।
इस पद्धति को शुरू करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन ने हमेशा हॉस्पिटल को के गायनेकोलॉजी डिपार्मेंट को विशेष उपकरण और स्टाफ ट्रेनिंग की व्यवस्था दी है आने वाले महीना में यह सुविधा शुरू हो जाएगी इससे मृत्यु दर में भी कमी आएगी दवाओ के साथ सर्जरी की भी आवश्यकता काम हो जाएगी।