Breaking News
:

Indian Railways: 1 जुलाई से ट्रेन का सफर होगा महंगा, इतने रुपए बढ़ेगी AC और नॉन-AC टिकट की कीमत, यहां देखें लिस्ट

Indian Railways: Train travel will be expensive from July 1, price of AC and non-AC tickets will increase by this much

Indian Railways: नई दिल्ली। अगले महीने से रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, भारतीय रेलवे कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार यात्री ट्रेन किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। किराए में मामूली बढ़ोतरी

 Indian Railways: नई दिल्ली। अगले महीने से रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, भारतीय रेलवे कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार यात्री ट्रेन किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। किराए में मामूली बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी। मीडिया सूत्रों के हवाले से बताया कि नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए यात्री किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। AC क्लास के लिए किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।


Indian Railways: बता दें कि 500 ​​किलोमीटर की यात्रा के लिए उपनगरीय टिकट और सेकंड क्लास की यात्रा के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। 500 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए, वृद्धि आधा पैसा प्रति किलोमीटर होगी। इसके अलावा, मासिक सीजन टिकट में भी कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।


Indian Railways: 1 जुलाई से लागू होने वाले संशोधित किराए


1.उपनगरीय किराए में कोई वृद्धि नहीं होगी।

2.मासिक सीजन टिकट की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी।

3.सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।

4.सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए, किराया प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ जाएगा।

5.मेल और एक्सप्रेस (नॉन-AC) ट्रेनों में किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा।

6.AC क्लास में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा।


Indian Railways: तत्काल टिकट की बुकिंग में बड़ा बदलाव


बता दें कि ऑनलाइन तत्काल टिकट सिस्टम में लंबे समय से चल रही धांधली को देखते हुए हाल ही में रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। 1 जुलाई, 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार सर्किफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।


Indian Railways: 10 जून, 2025 को जारी एक निर्देश के जरिए रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को सूचित किया है कि इस नई आवश्यकता का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल योजना का लाभ आम अंतिम उपयोगकर्ताओं तक को मिले।" बता दें कि सरकार का यह नियम ऑनलाइन बुकिंग, रिजर्वेशन काउंटर और एजेंट्स के जरिए से की जाने वाली बुकिंग पर लागू होगा। इसका मकसद आम लोगों को कन्फर्म तत्काल टिकट आसानी से मुहैया कराना है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us