IND vs ENG Manchester Test: भारतीय टीम के लिए चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन, मैनचेस्टर टेस्ट में प्रसिद्ध और कंबोज में से किसे मिलेगा मौका !

IND vs ENG Manchester Test: मैनचेस्टर /मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को चौथे टेस्ट खेलने उतरेगा। भारत इस मैच में सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगा, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप चोटिल हैं, जिससे प्लेइंग-11 चुनना मुश्किल हो गया है।
आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला था और भारत की जीत में बड़ा रोल निभाया था। तीसरे टेस्ट में भी वह प्लेइंग 11 में बने रहे थे। लेकिन अब उनकी चोट ने टीम के लिए मुश्किल खड़े कर दिए हैं। अभ्यास सत्र में आकाश ने थोड़ी गेंदबाजी की, लेकिन वह संतुष्ट नहीं दिखे। फिजियो ने उन्हें नेट सत्र में गेंदबाजी की इजाजत नहीं दी। उनकी फिटनेस टेस्ट कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में हुई, लेकिन वह बाद में नेट सत्र में सिर्फ दर्शक बनकर रह गए। अर्शदीप भी हाथ की चोट के चलते मैच से बाहर हैं।
अब अगर आकाश फिट नहीं हुए तो उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज को मौका मिल सकता है। कंबोज, जो अर्शदीप के विकल्प के तौर पर टीम में आए हैं, डेब्यू के लिए मजबूत दावेदार हैं। उन्होंने अभ्यास में शार्दुल ठाकुर के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खूब पसीना बहाया। शार्दुल को नीतीश की जगह एकादश में मौका मिल सकता है।
नेट सत्र में सिराज ने शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत के खिलाफ जमकर गेंदबाजी की। पंत बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में फिट नजर आए। यशस्वी जायसवाल ने स्लिप कैच का अभ्यास किया। बुमराह का मैनचेस्टर में खेलना लगभग तय है, जैसा कि सिराज ने भी पुष्टि की है। अब सबकी नजरें मैनचेस्टर टेस्ट पर टिकी हैं।