Human sacrifice for black magic: स्कूल की तरक्की के लिए दूसरी क्लास के छात्र की बलि, मालिक और टीचर समेत 5 गिरफ्तार
- Pradeep Sharma
- 27 Sep, 2024
Human sacrifice for black magic: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर काले जादू के चक्कर
हाथरस। Human sacrifice for black magic: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर काले जादू के चक्कर में "बलि" दी गई। बच्चा स्कूल में दूसरी क्लास का स्टूडेंट था और यहीं पर हॉस्टल में रहता था। यूपी पुलिस ने इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर और स्टॉफ समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Human sacrifice for black magic: पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने DL पब्लिक स्कूल रसगवां की सफलता के उद्देश्य से एक अनुष्ठान किया था। जिसके लिए मासूम बच्चे की बलि दी गई। इस मामले में स्कूल के मालिक जसोधन सिंह, उनके बेटे और स्कूल के डायरेक्टर दिनेश बघेल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन स्कूल के शिक्षक हैं।
6 सितंबर को भी हुई थी एक छात्र की बलि की कोशिश
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, स्कूल डायरेक्टर के पिता काले जादू और अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं और इसी कारण इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आरोपी छात्र को स्कूल के बाहर एक ट्यूबवेल के पास ले जाकर मारना चाहते थे, लेकिन जब छात्र ने चिल्लाना शुरू किया तो आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
Human sacrifice for black magic: जांच के दौरान स्कूल के पास काले जादू से जुड़े कई वस्तुएं बरामद हुई हैं। आरोपियों ने 6 सितंबर को भी 9 साल के एक अन्य छात्र की बलि देने की कोशिश की थी, लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। शिक्षा जगत में अंधविश्वास और काले जादू जैसी प्रथाओं की भयावहता सामने आने के बाद इलाके में हर कोई हैरान है।